365 दिन चलने वाला बिजनेस

365 दिन चलने वाला बिजनेस अगर आप भी करना चाहते हैं तो आप ऐसे बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि काफी सारी बिजनेस सीजनल होते हैं। गर्मी में चलते हैं तो ठंड में नहीं चलते ठंड में चलते हैं तो गर्मी में नहीं चलते।

तो ऐसे में हमारे समय का काफी ज्यादा लॉस हो जाता है तो हमें एक ऐसा बिजनेस देखना होगा जो 365 दिन चल सके।

तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में की कौन से ऐसे बिजनेस है जो 365 दिन चलते हैं।

मैंने इसमें आपको 10 बिजनेस आइडिया बात रखे हैं जिनमें से आप कोई भी एक सेलेक्ट करके उसे बिजनेस को कर सकते हैं और उसमें अपना एक अच्छा खासा बिजनेस कर कर सकते हैं।

365 दिन चलने वाला बिजनेस

तो चलिए आगे जानते हैं कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है। नीचे आपको 10 अलग-अलग बिजनेस के आईडियाज दिखाई पड़ रहे होंगे आप उनमें से चुन सकते हैं कोई भी एक या फिर अगर आप मल्टीपल तरीकों पर काम करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होगा पहले आप एक बिजनेस सेटअप कर लें उसके बाद ही दूसरा सोचें।

1- किराना की दुकान

किराना की दुकान एक ऐसी दुकान है जो की हर समय चलती है चाहे गर्मी हो चाय सर्दी हो चाहे बारिश हो रही हो चाहे कुछ भी हो किराना की दुकान चलती है। जब भी हमारे घर में कोई भी सामान खत्म होता है जैसे कि हमारे किचन में कोई भी सामान जैसे खत्म हो रहा है तो हम सीधा जाते हैं किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए।

अगर आप किराना की दुकान शहर में खोल लेते हैं या फिर आप गांव में खोल लेते हैं तो आपको कम से कम ₹20000 का तो इन्वेस्टमेंट करना होगा थोड़ा बहुत सामान खरीदने के लिए।

शहर में किराना का सामान थोक में खरीदकर सही दाम में आप लोगो को बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर ज्यादा कस्टमर आ जाए तो ज्यादा पैसे कमा सकते हो आसनी से।

2- मेडिकल शॉप

मेडिकल की दुकान पर प्रॉफिट तो काफी अच्छा होता है और अगर आप एक मेडिकल की दुकान खोल सकते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि चाय कोई सा भी मौसम हो लोग बीमार तो पड़ जाते हैं और बीमारी की दवाई लेने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं जब डॉक्टर उनको दवाई लिख देता है तो वह मेडिकल शॉप से खरीदते हैं।

तो अगर आप अपने एक बड़ी मेडिकल की दुकान खोल लेंगे तो आपके पास कस्टमर भी ज्यादा आएंगे और आप पैसे भी ज्यादा कमाएंगे। आप थोक में सस्ते दामों में दवाई खरीद सकते हैं और उसको अच्छे दाम में लोगों को भेज सकते हैं अगर आप थोड़े कम दाम में लोगों को बैठेंगे तो आपके पास लोग ज्यादा आएंगे दवाई खरीदने के लिए और बाकी लोगों के पास काम जाएंगे।

जो दवाइयां होती हैं और उन पर जो रेट लगे होते हैं पूरे पूरे रेट में वह दवाइयां बिक जाते हैं तो यह सबसे अच्छा फायदा होता है एक मेडिकल शॉप वाले को।

3- सब्जियों की दुकान

सब्जियों की दुकान भी 365 दिन चलते हैं और सब्जियों की दुकान पर भी काफी मुनाफा होता है। जो सब्जी आप खेती-बाड़ी में ₹20 में कर लेते हैं वही बाजार में ₹50 में बिकती है।

अगर आपकी खेती वाली है तो आप खेती करके और सब्जी को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक तो खेती से कम रहे हैं और दूसरा सब्जी बेचकर कमा रहे हैं तो दोनों फायदे आप ले सकते हैं।

अगर वही आज सब्जी खरीदने के लिए मंडी में जाते हैं तो आपको कोई भी साथी ₹30 की मिलती है तो आप उसको दाम बढ़ाकर ₹40 में बेच सकते हैं बाजार में।

4- फास्ट फूड कॉर्नर

फास्ट फूड एक ऐसी चीज है जो हर दिन काफी सारे लोग कहते हैं जबकि लोगों को पता है कि फास्ट फूड खाकर उनकी तबीयत खराब हो सकती है लेकिन लोग तब भी नहीं मानते हैं और हर दिन फास्ट फूड खाते रहते हैं। तो इसी देश का फायदा उठाकर आप लोगों के लिए एक हेल्थी फास्ट फूड बना सकते हैं जो कि लोगों को नुकसान ना करें और लोगों को पसंद भी आए।

आपने कहीं भी देखा होगा चाहे कोई भी फास्ट फ़ूड की दुकान हो उसमें भीड़ लगती है और ऐसी काफी कम दुकान है जिस पर भीड़ नहीं होती है लेकिन 90% से ज्यादा दुकानों पर बहुत भीड़ रहती है और दुकान वाले बहुत पैसे कमाते भी हैं।

तो अगर आप एक अच्छा और तरह रहेगा फास्ट फूड बना सकते हैं तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं और अगर आप एक अच्छी दुकान बना लेंगे जिसमें लोग बैठकर खा सकें फिर तो आपकी दुकान में भीड़ लगने वाली है।

5- पेट्रोल पंप

पेट्रोल पंप से तो आप काम से कम 500000 महीना कमा सकते हैं अगर आपके पास खुद की जगह है और पेट्रोल पंप कहीं भी खोल सकते हैं चाहे गांव हो चाहे शहर हो अगर आपके पास जगह है उसे जगह से गाड़ियां निकलती रहती हैं तो पेट्रोल पंप का बिजनेस संभव है।

पेट्रोल पंप से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। और आजकल आप देख रहे होंगे की जगह-जगह पेट्रोल पंप खुलती जा रहे हैं तो आप भी लोन लेकर पेट्रोल पंप खुला सकते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं है अगर आपके पास पैसे हैं तो आप खुद के पैसे लगे पेट्रोल पंप बनाने में आप कितना सारा पैसा कमाएंगे जितना पैसा अपने पेट्रोल पंप बनवाए लगाया होगा उतना पैसा तो 5 महीने में ही कमा लेंगे।

6- ज्वैलरी स्टोर

ज्वैलरी स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा तभी जाकर आप ज्वैलरी स्टोर खोल सकते हैं। आपको एक अच्छी दुकान बनवानी पड़ेगी और काफी सारा सामान अपनी ज्वैलरी स्टोर में लाना पड़ेगा। इतना सब करने के बाद तब आपका ज्वैलरी स्टोर कंप्लीट होगा और फिर उसके बाद आप काफी ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं।

अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है ज्वैलरी स्टोर खुलवाने के लिए तो पहले पैसे इकट्ठा करना चालू करें या फिर किसी और तरीके से पैसे कमाना चालू करें जिससे कि आप ज्वैलरी स्टोर का बिजनेस कर पाए।

7- शॉपिंग मोल

शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करना बहुत सारे लोगों को अच्छा लगता है और अगर शादियों का सीजन चल रहा हो तो शॉपिंग मॉल में भीड़ लगी रहती है। शॉपिंग मॉल खुलवाने के लिए भी आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा तब जाकर एक अच्छा शॉपिंग मॉल खुल पाएगा। लेकिन शहर में अगर आपने कोई जगह अच्छी है तो पहले से ही बनी हुई है लेकिन वह बंद पड़ी हुई है तो उसको आप किराए पर लेकर भी शॉपिंग मॉल खोल सकते हैं।

शॉपिंग मॉल से आप महीने का काम से कम 5 10 लख रुपए आराम से कमा सकते हैं। क्योंकि जो शॉपिंग मॉल में चीज मिलती हैं अगर शॉपिंग मॉल उसे चीज को ₹300 में खरीद रहा है तो वह आपको ₹900 में दे रहा है जाने की यहां पर वह ₹600 की कमाई कर रहा है।

न जाने शॉपिंग मॉल में कितने सारे लोग चीज खरीदने होंगे और कितना प्रॉफिट होता होगा शॉपिंग मॉल वाले को।

8- मोबाइल स्टोर

मोबाइल स्टोर भी आज के टाइम में काफी अच्छा चलने वाला बिजनेस है। काफी सारे लोग आजकल ऑफलाइन मोबाइल खरीदने हैं और उनके मोबाइल खराब हो जाते हैं तो वह मोबाइल की दुकान पर जाकर अपना मोबाइल ठीक करते हैं।

तो मोबाइल की दुकान खोलना एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जो आप आज फोन मार्केट में 16000 का देखते हैं वह दुकानदार को केवल 12- 13 हजार रुपए में मिल जाता है और एक मोबाइल बेचने पर काम से कम उसको तीन से ₹4000 की कमाई होती है।

9- बेकरी स्टोर

लोगों को अलग-अलग तरह की चीज खाना पसंद है वह भी उसमें से सबसे ज्यादा पसंद है केक आजकल लोग तरह-तरह के सेलिब्रेशन करते रहते हैं और उसमें केक एक अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि बिना के के सेलिब्रेशन फीका लगता है।

केक के साथ-साथ अगर आप और बेकरीज भेजेंगे तो आपकी बेकरी स्टोर चलने का चांसेस बढ़ जाएगा। और इसी के साथ-साथ आपका मुनाफा भी बढ़ेगा और शहर में पापुलैरिटी बढ़ेगी और लोग आपसे ही चीजे लेना पसंद करेंगे।

10- जूते चप्पलों का स्टोर

जूते चप्पलों का स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जो 12 महीने लगातार चलता है इसमें लोग अलग-अलग तरह की चप्पल खरीदना चाहते हैं जैसे की कोई अगर घूमने जा रहा है तो उसे हिसाब से चप्पल खरीदेगा या फिर कोई पहाड़ों पर जा रहा है तो उसे हिसाब से जूते खरीदेगा।

तो अलग-अलग समय में अलग-अलग वैराइटीज की चप्पल और जूते बेचे जाते हैं और उन पर फिर प्रॉफिट मिलता है।

जूते चप्पल बेचकर आप महीने का 60 हजार से लेकर 2 लाख तक भी कमा सकते हैं। अगर आपकी दुकान पर ग्राहक ज्यादा आने लगता है तो उसके बाद तो आपकी कमाई और बढ़ जाती है।