दोस्तों अगर आप भी गूगल पर ये सर्च करते है कि Ek Din Ki Salary Kaise Nikale तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर ए है| आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको अच्छे से बताउगा की आप महीने की सैलरी एक दिन की कितने होगी और 20 दिन की सैलरी एक दिन की कितनी होगी ये भी बताऊंगा और उसके साथ ही साथ एक साल की सैलरी एक दिन की कितनी होगी यह भी बताऊंगा |
1 दिन की Salary Kaise Nikale
1 दिन की सैलरी निकालने के लिए आप अपनी मासिक (monthly) या वार्षिक (annual) सैलरी के आधार पर कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसके लिए एक सरल तरीका है:
मासिक सैलरी के आधार पर:
मासिक सैलरी से:
1 दिन की सैलरी = मासिक सैलरी⁄काम के दिनों की संख्यायहाँ “काम के दिनों की संख्या” से मतलब है कि आप महीने में कितने दिन काम करते हैं, जो आमतौर पर 22 से 30 दिन हो सकते हैं। उदाहरण:
यदि आपकी मासिक सैलरी ₹30,000 है और महीने में 30 दिन हैं, तो 1 दिन की सैलरी होगी:
मासिक सैलरी और 26 वर्किंग डेज (अगर वीकेंड्स छुट्टी हो):
यदि आप महीने में 26 दिन काम करते हैं (4-5 वीकेंड छुट्टी के साथ), तो:
30,000/26 = ₹1,153.85 (लगभग)
वार्षिक सैलरी के आधार पर:
वार्षिक सैलरी से:
1 दिन की सैलरी = वार्षिक सैलरी⁄साल में काम के दिनों की संख्यासाल में काम के दिनों की संख्या आमतौर पर 250 से 280 दिन मानी जाती है (सप्ताहांत और छुट्टियों को छोड़कर)। उदाहरण:
यदि आपकी वार्षिक सैलरी ₹3,60,000 है और आप साल में 250 दिन काम करते हैं, तो 1 दिन की सैलरी होगी:
आप अपनी सैलरी और काम के दिनों के हिसाब से इस फॉर्मूला को इस्तेमाल कर सकते हैं।